प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, September 29, 2009

...कोई तो मेरा किस्सा पुराना मिले


वो पलटते हैं मेरी डायरी के सफे कि कोई तो मेरा किस्सा पुराना मिले,
हर नज़्म नाम उनके औ' वो कहते हैं कोई तो मेरे यार का इशारा मिले

कुछ उनकी नाजों-अदा और कुछ मेरी यह चुप रहने की आदत
कभी तो समझे वो इन ज़ज्बातों को तो सबको एक फ़साना मिले

अनुभव की चांदी जब जुल्फों पर छाने लगे औ' आइना चेहरा झुठलाने लगे
मेरी आँखों में झाँककर सँवारना ख़ुद को , तब भी तुझको वो चेहरा सुहाना मिले

हुस्न की हो मूरत अभी तुम, कई सर तेरे दर पर सजदे में झुक जायेंगे
ढलती उम्र में देखना उस चौखट को, शायद हम सा ही कोई दीवाना मिले

ख़बर हैं कि फ़िर कत्ल हुआ है उनके शहर में आशिक़ कोई ,
देखना कोई जाकर दोस्तों कहीं वो ही खंजर न पुराना मिले

मैं मर भी रहा हूँ यूँ करके कि मेरी मइयत में तो आयेंगे
कुछ तो 'दास्ताँ' उनसे खुलकर मिलने का बहाना मिले

9 comments:

  1. वो पलटते हैं मेरी डायरी के सफे कि कोई तो मेरा किस्सा पुराना मिले,
    हर नज़्म नाम उनके औ' वो कहते हैं कोई तो मेरे यार का इशारा मिले

    -गज़ब कह गये भाई!! वाह! वाह!

    ReplyDelete
  2. कुछ उनकी नाजों-अदा और कुछ मेरी यह चुप रहने की आदत
    कभी तो समझे वो इन ज़ज्बातों को तो सबको एक फ़साना मिले
    wow...

    ReplyDelete
  3. ख़बर हैं कि फ़िर कत्ल हुआ है उनके शहर में आशिक़ कोई ,
    देखना कोई जाकर दोस्तों कहीं वो ही खंजर न पुराना मिले
    vaah bahut sunder

    ReplyDelete
  4. कुछ उनकी नाजों-अदा और कुछ मेरी यह चुप रहने की आदत
    कभी तो समझे वो इन ज़ज्बातों को तो सबको एक फ़साना मिले
    समझ जाये कोई इन जज्बातों को ...कोई तो यार का इशारा मिले ...
    बेहतर प्रस्तुति ...बहुत शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  5. wow.....aaj to aapka tashan hi different hain.....but behad khoobsoorat

    ReplyDelete
  6. हुस्न की हो मूरत अभी तुम, कई सर तेरे दर पर सजदे में झुक जायेंगे
    ढलती उम्र में देखना उस चौखट को, शायद हम सा ही कोई दीवाना मिले

    वाह...वाह....
    क्या कहने...
    बधाई हो!

    ReplyDelete
  7. वो पलटते हैं मेरी डायरी के सफे कि कोई तो मेरा किस्सा पुराना मिले,
    हर नज़्म नाम उनके औ' वो कहते हैं कोई तो मेरे यार का इशारा मिले

    वाह.....!!

    अनुभव की चांदी जब जुल्फों पर छाने लगे औ' आइना चेहरा झुठलाने लगे
    मेरी आँखों में झाँककर सँवारना ख़ुद को , तब भी तुझको वो चेहरा सुहाना मिले

    लाजवाब.....!!

    ख़बर हैं कि फ़िर कत्ल हुआ है उनके शहर में आशिक़ कोई ,
    देखना कोई जाकर दोस्तों कहीं वो ही खंजर न पुराना मिले

    ओये होये ....!!

    मैं मर भी रहा हूँ यूँ करके कि मेरी मइयत में तो आयेंगे
    कुछ तो 'दास्ताँ' उनसे खुलकर मिलने का बहाना मिले

    सुधीर जी हर शे'र दिल के पास से गुज़रता हुआ सा लगा .....!!

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin