प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, June 8, 2010

केहि बिधि मिट्टी से मिट्टी मिल जावे...

मित्रों,

ऐसे ही फुर्सत के कुछ लम्हों में एक ताल के किनारे बैठे हुए, मेरोरियल डे के दिन (मई ५, २०१०) चंद पंक्तियाँ मन में उपजी...उन्हें सूफियाना रंग और विस्तार  देकर प्रस्तुत कर रहा हूँ,  वैसे तो सूफी गीतों पर मेरी कोई पकड़ नहीं हैं पर फिर भी विश्वास है कि आप मेरी इस कोशिश को सदैव की भांति अपना स्नेह देंगे.
सादर,
सुधीर


कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे
दाग देय देंह को कोई, या मिट्टी में मिट्टी दबवाबे
पिया-मिलन की आस है, बाबुल के रिश्ते  बिसरावे
कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे

सुलगी जब नयनन की बाती, दहकी सांसों से छाती
बहुत जली पीहर मैं तो, विरह की तपन में मैं तो
कोई तो पिय को बतलावे, लेप-चंदन से मिट न पावे
कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे

पीहर के खेल-तमाशे, कुछ बाँधे कुछ समझ न आवे
पिय ने बिसरा मोको पर जियरा पिय को न बिसरावे
इक नेह की डोर से बँधे हैं कैसे कोई बंधन छुटबावे
कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे

जग की है रीति पुरानी, पीहर का कितना दाना पानी
पग-फेरे की बात थी अपनी, निठुर की देखो मनमानी
कैसे भूले वो प्रेम-कहानी, कोई तो उनको याद करावे
कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे

कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे
दाग देय देंह को कोई, या मिट्टी में मिट्टी दबवाबे
पिया-मिलन की आस है, बाबुल के रिश्ते बिसरावे
कहे सुधीर केहि बिधि, मिट्टी से मिट्टी मिल जावे

13 comments:

  1. ऐसा घोर वैराग्य !
    बहरहाल बहुत सुंदर है.

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत पोस्ट

    ReplyDelete
  3. आईये जानें ... सफ़लता का मूल मंत्र।

    आचार्य जी

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  5. जीवन - मृत्यु के सच को बताती सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. वाह..!
    रचना पढ़कर तो भर्तृहरि का वैराग्य शतक याद आ गया!

    ReplyDelete
  7. सबसे पहले तो आपके ब्लाग का कलात्मक अन्दाज देखकर मन गदगद् हो गया। रचना तो अच्छी है ही।
    आपको बधाई।

    ReplyDelete
  8. फेसबुक से मित्र अभिजित का उत्साहवर्धन

    Abhijit Bhadra commented on your note "केहि बिधि मिट्टी से म&#...":

    "bahut khoob, nishthur ko nithur kar sakte hain?"

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद अभिजीत, आपका सुझाव अच्छा लगा, निष्ठुर को निठुर कर दिया है...

    ReplyDelete
  10. Another comment from Facebook:

    Pankaj Mahajan commented on your note "केहि बिधि मिट्टी से म&#...":

    "Nice !"

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin