प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, February 23, 2010

क्या कहता वो, बस रो पड़ा मेरा नाम लेकर



पूछा जो हाल-ए-दिल, साकी ने  दो जाम देकर
क्या कहता वो, बस रो पड़ा मेरा नाम लेकर

गम-ए-हिजरा में होती हैं ऐसी भी हैं अदाएं,
बतियाते हैं वो, आईने से मेरा नाम लेकर

हालात का मारा है शायद, होगा खौफज़दा भी,
सुनाता है वो, फ़साना अपना मेरा नाम लेकर

गर्दिश में बदलती हैं, तहजीबो-अदब की निगाहे,
बुलाते हैं वो, न अब मुझको मेरा नाम लेकर

हमशक्ल न सही, हममिजाज़ तो होगा वो शख्स
भुलाते हैं वो, जिसे दास्ताँ मेरा नाम लेकर

9 comments:

  1. गम-ए-हिजरा में होती हैं ऐसी भी हैं अदाएं,
    बतियाते हैं वो, आईने से मेरा नाम लेकर
    बहुत खूब सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  2. पूछा जो हाल-ए-दिल, साकी ने दो जाम देकर
    क्या कहता वो, बस रो पड़ा मेरा नाम लेकर
    ग़ज़ल क़ाबिले-तारीफ़ है।

    ReplyDelete
  3. पूछा जो हाल-ए-दिल, साकी ने दो जाम देकर
    क्या कहता वो, बस रो पड़ा मेरा नाम लेकर

    बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  4. सुधीर पहले तो क्षमा चाहती हूँ कि मैं देर से आयी । तुम्हें पता है कि तुम्हारी दी अब सठिया गयी है कुछ याद ही नही रहता।। दूसरी बात कि तुम लिखते इतना अच्छा हो कि मुझे तारीफ के लिये शब्द ही नही सूझते। और ये गज़ल तो दिल को छू गयी
    पूछा जो हाल-ए-दिल, साकी ने दो जाम देकर
    क्या कहता वो, बस रो पड़ा मेरा नाम लेकर
    बस इसी शेर से आगे जाने का मन नही हो रहा कई बार पडः गयी हूँ इस गज़ल को बहुत बहुत आशीर्वाद ।

    ReplyDelete
  5. Hindi bhasha mein aapki pakad achchi hai...urdu ki taraf jata ravaiya bhi achcha laga...

    "गर्दिश में बदलती हैं, तहजीबो-अदब की निगाहे,
    बुलाते हैं वो, न अब मुझको मेरा नाम लेकर" Badiya

    ReplyDelete
  6. वाह जी, क्या शब्द हैं !!

    ReplyDelete
  7. फेसबुक से मेरे दोस्त मंजीत का प्रोत्साहन....

    Manjit Rochlani commented on your note "क्या कहता वो, बस रो पड़...":

    "Kya puchhate ho hal meera, Aiyene bech ta hoo mai aandho ke shaher mai ! But there is silver lining ( roshani) now.

    Sudhir aapka kya kahna!! Maha PHD:)"

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin