प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, December 8, 2009

हुआ इश्क में रुस्वां, इक नई पहचान ढूंढता हूँ



मुसाफिर हूँ यारों, इक शहर अनजान ढूंढता हूँ
हुआ इश्क में रुस्वां,  इक नई पहचान ढूंढता हूँ

मजहब के वादों पर मरते  रोज़ इंसान देखता  हूँ
बता दे जो खुदा को मेरा दर्द,  वो अजान ढूंढता हूँ

दहशत में जीता है, बनकर तमाशाई मेरा  शहर
फूँक दे जो मुर्दा दिलों में जान, वो इंसान ढूंढता हूँ

सरहदों के नाम पर, बाँट ली है यह ज़मी सबने,
पनाह दे जो हर किसी को, वो आसमान ढूंढता हूँ

तंग-हाल जीकर भी, क्या पाया  है सुकून किसी ने
बेच के उसूल, इस दौर में रास्ता आसान  ढूंढता हूँ

दुश्वार है बेखौफ, कुछ सुनना-सुनाना इस जहाँ में
जहाँ हो गुफ्तुगू खुद से, वो इलाका वीरान ढूंढता हूँ

असर कुछ तो हैं उसकी जफा का  'दास्ताँ' तुझपर,
देख के वो नज़रें फिराता है औ' मैं अहसान  ढूंढता हूँ

5 comments:

  1. बहुत बढिया गजल है बधाई।


    सरहदों के नाम पर, बाँट ली है यह ज़मी सबने,
    पनाह दे जो हर किसी को, वो आसमान ढूंढता हूँ

    ReplyDelete
  2. सरहदों के नाम पर, बाँट ली है यह ज़मी सबने,

    पनाह दे जो हर किसी को, वो आसमान ढूंढता हूँ

    संवेदनशील रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  3. मुसाफिर हूँ यारों, इक शहर अनजान ढूंढता हूँ
    हुआ इश्क में रुस्वां, इक नई पहचान ढूंढता हूँ

    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  4. मजहब के वादों पर मरते रोज़ इंसान देखता हूँ
    बता दे जो खुदा को मेरा दर्द, वो अजान ढूंढता हूँ
    kya baat kahi hai.........kabil-e-tarif.vaise poori nazm hi lajawaab hai.

    ReplyDelete
  5. ग़ज़ल पढ़कर दिल खुश हो गया

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin