प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, October 27, 2009

तेरी रुसवाई से, मेरी बेवफाई का इल्जाम अच्छा है




यह मेरे दर्द का फ़साना, कुछ झूठा कुछ सच्चा है
शब-ए-हिज्र की हैं बातें, तुम ही सुनते तो अच्छा है

कहकर तो देखो कभी, परियों की बातें उनसे
हर संजीदा दिल में, सहमता हुआ एक बच्चा है

इसी बहाने पहचान हो गई दोस्त दुश्मनों की,
भरी रईसी से, मेरा मुफलिसी हाल अच्छा है

गोया दिल लगाने का, उनको है तजुर्बा इतना,
पहली नज़र में दिल लेकर, कहते हैं कि अच्छा है

क्या बताते हम नाम सबको, अपने हसीं कातिल का
सुना है कि इस शहर में, हर शख्स कानो का कच्चा है

कुछ आरजू हमको भी थी, इस दिल को  मिटाने की
वरना तेरी महफ़िल से तो, अपना मयकदा अच्छा है

किससे कहता दास्ताँ, सबब तेरी बेपरवाह मुहब्बत का
तेरी रुसवाई से, मेरी बेवफाई का इल्जाम अच्छा है

10 comments:

  1. गोया दिल लगाने का, उनको है तजुर्बा इतना,
    पहली नज़र में दिल लेकर, कहते हैं कि अच्छा है
    ---
    दिल तो ऐसे ही ली और दी जाती है
    बहुत अच्छी रचना

    ReplyDelete
  2. कहकर तो देखो कभी, परियों की बातें उनसे
    हर संजीदा दिल में, सहमता हुआ एक बच्चा है
    किससे कहता दास्ताँ, सबब तेरी बेपरवाह मुहब्बत का
    तेरी रुसवाई से, मेरी बेवफाई का इल्जाम अच्छा है

    बहुत बढ़िया ..!!

    ReplyDelete
  3. कुछ आरजू हमको भी थी, इस दिल को मिटाने की
    वरना तेरी महफ़िल से तो, अपना मयकदा अच्छा है

    किससे कहता दास्ताँ, सबब तेरी बेपरवाह मुहब्बत का
    तेरी रुसवाई से, मेरी बेवफाई का इल्जाम अच्छा है
    लाजवाब सुधीर जी आपकी कलम मे जादू है और मां शारदे का आशीर्वाद भी। बहुत खूब मेरा भी अपने छोते भाई को बहुत बहुत आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  4. कहकर तो देखो कभी, परियों की बातें उनसे
    हर संजीदा दिल में, सहमता हुआ एक बच्चा है
    सच कहा दरअसल हर दिल में कहीं न कहीं एक बच्चा रहता है ..... बस टटोलने की जरूरत होती है .......

    कुछ आरजू हमको भी थी, इस दिल को मिटाने की
    वरना तेरी महफ़िल से तो, अपना मयकदा अच्छा है
    बहुत खूब ........ लुटने के लिए तेरी महफ़िल में आये हैं ......... अब जान ले या छोड़ दे ........
    बहुत ही पकी हुयी ग़ज़ल है ... उम्दा ..........

    ReplyDelete
  5. इसी बहाने पहचान हो गई दोस्त दुश्मनों की,
    भरी रईसी से, मेरा मुफलिसी हाल अच्छा है
    अच्छी ग़ज़ल है...बहुत ही अर्थपूर्ण

    ReplyDelete
  6. क्या बताते हम नाम सबको, अपने हसीं कातिल का
    सुना है कि इस शहर में, हर शख्स कानो का कच्चा है

    bahut khub ..sundar gajal

    ReplyDelete
  7. कहकर तो देखो कभी, परियों की बातें उनसे

    हर संजीदा दिल में, सहमता हुआ एक बच्चा है !!!

    WAAH ! WAAH ! WAAH ! BEHTAREEN ! BAHUT HI SUNDAR !

    HAR SHER KABILE DAAD...WAAH !!

    ReplyDelete
  8. इसी बहाने पहचान हो गई दोस्त दुश्मनों की,
    भरी रईसी से, मेरा मुफलिसी हाल अच्छा है

    यह मेरे दर्द का फ़साना, कुछ झूठा कुछ सच्चा है
    शब-ए-हिज्र की हैं बातें, तुम ही सुनते तो अच्छा है

    ye lines bahut pasand aayi

    ReplyDelete
  9. अरे वाह, क्या कहा है आपने। यदि इसे अतिश्योक्ति न मानें, तो जान लें कि आपने कमाल कर दिया है इस गजल में।
    बहुत बहुत बहुत बधाई।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  10. कहकर तो देखो कभी, परियों की बातें उनसे
    हर संजीदा दिल में, सहमता हुआ एक बच्चा है

    खूबसूरत अभिव्यक्ति।
    बधाई!

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin