गुमनाम ही रहने दो, ज़िन्दगी के सफे।
कहीं फ़साने तारीख न बन जाएँ
माना मुझे आग से खेलने की आदत,
डर है कि कहीं दामन उसका न जल जाएँ
ज़ार-ज़ार हैं जिगर कुछ इस कदर अपना,
छूने से ही कहीं ज़र्रा-ज़र्रा न बिखर जाएँ
माना मुझे तुफानो को आजमाने की आदत,
डर है कि झोंका कोई उसतक न पहुँच जाएँ
गुमनाम ही ....
तंज़ के नश्तर भी मुबारक हैं मुझको,
ज़ख्म दर ज़ख्म हैं पाला मैंने उनको
माना मुझे नासूर रखने की ही आदत,
डर है कि शिस्त कहीं उसको न चुभ जाएँ
गुमनाम ही ...
क्या गम जो एक और नाम दे मुझको ज़माना,
उठे मेरे नाम पर फ़िर एक और फ़साना -
माना मुझे हर ज़ुबाँ पर रहने की हैं आदत,
डर है कि नाम कहीं उसका न निकल आए
गुमनाम ही ....
(१९९६ में रचित, अपनी एक पुरानी डायरी से)
वाह, बहुत खूब!
ReplyDeleteलाजवाब अभिव्यक्ति
ReplyDeleteबहुत बढ़िया .
ReplyDeletewah! shabd-shabd lajawaab!
ReplyDeleteतंज़ के नश्तर भी मुबारक हैं मुझको,
ReplyDeleteज़ख्म दर ज़ख्म हैं पाला मैंने उनको
अन्दाज़े बया बिलकुल ज़ुदा