प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Tuesday, March 3, 2009

भगवानो के भी वो दाम नहीं मिलते



जिंदगी की फटेहाल जेब को ,
टटोल कर देखा, तो पाया कि
उसूलो की कुछ चिल्लर पड़ी हैं।
कितनी गिरी और कितनी बची
इसका कोई अंदाज नहीं -
वैसे भी, इस महंगाई के दौर में
किसी काम की आज नहीं।


कबके बदल गए वो सिक्के ,
जो घर खुशियाँ लाया करते थे,
अब तो सरे-बाज़ार बेचकर ईमान,
खुलूस के पैबंद भी नहीं मिलते।


हर हाट में खुली हैं दुकान,
क्या-क्या समान नहीं मिलते
इंसानों की क्या कहें, ऐ दोस्त!
भगवानो के भी वो दाम नहीं मिलते

1 comment:

Blog Widget by LinkWithin