प्यारे पथिक

जीवन ने वक्त के साहिल पर कुछ निशान छोडे हैं, यह एक प्रयास हैं उन्हें संजोने का। मुमकिन हैं लम्हे दो लम्हे में सब कुछ धूमिल हो जाए...सागर रुपी काल की लहरे हर हस्ती को मिटा दे। उम्मीद हैं कि तब भी नज़र आयेंगे ये संजोये हुए - जीवन के पदचिन्ह

Friday, April 9, 2010

पुरानी तस्वीर



कल पलटते उस पुरानी एल्बम के पन्ने -
फिर मिली एक तस्वीर पे, वो बेकरार शाम
कुछ शरारतें हमेशा की तरह मुठ्ठियों में भींचे
वो शोख चंचल आँखे कुछ मस्ती में नीचे खीचें
जुल्फे रब्त पर एक सवाल की तरह उलझी सी,
और एक लम्बी चुप्पी की सिरहन, ठंडी सी
जो उस पल से अब तलक चली आई थी

नावेल के मुड़े पेज की तरह, ज़िन्दगी 
अब भी किसी सफे पर बस रुकी सी लगी
बात तो कल की थी मेरे हमदम पर
कहानी अब तक चली सी लगी
यूँ लगा एक पल की कशमकश की सिलवट में
एक गुमशुदा सी जिंदगी बैठी हो जैसे
तुम आओ न आओ, पर ऐ खुदा!
इस पल पर मैं लौटाता रहूँ ऐसे ...

6 comments:

  1. waah yaadein kabhi kabhi kitna sukh deti hai...novel ke mude panne ki baat bha gayi...
    http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. Bilkul janaab ham to yahi manayenge ki aap aise hi laute rahein...Dileep ji ke tarah hamein bhi novel ka muda page bhaya :-)

    ReplyDelete
  3. तुम आओ ना आओ इस पल पर ऐसे ही लौटता रहा हूँ मैं ...
    सुन्दर भावाभिव्यक्ति...!!

    ReplyDelete
  4. अतीत से वर्तमान का मिलन अपने आप में कविता होता है शायद! उसे बस लिख लेना भर होता है!

    ReplyDelete
  5. एक आधारबिन्दु होने से जीवन का अवमूल्यन सरल हो जाता है । लौटकर वहीं आने का मन करता है ।

    ReplyDelete

Blog Widget by LinkWithin